Shahid Afridi blames PM Modi for bitter relations between India-Pakistan. Former Pakistan all-rounder Shahid Afridi feels that bilateral cricketing ties with India cannot make progress untill Prime Minister Narendra Modi is in power. The former Pakistan skipper held PM Modi liable for further sabotaging the relations between Pakistan and India since his Bharatiya Janata Party came to power in India in 2014.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं...लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर शाहिद अफरीदी अपने विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते हैं...इस बार पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दे डाला है...शाहिद अफरीदी ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज नहीं होने की वजह पीएम मोदी को बताया है...अफरीदी के मुताबिक जब तक नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं भारत और पाकिस्तान के बीच कभी सीरीज नहीं हो पाएगी..
#ShahidAfridi #PMModi #IndiavsPakistan